जनपद में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, IPS Ajay Pal Sharma द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान बद्दोपुर पुलिया के पास मजडीहा की ओर से आने वाले मार्ग पर आती हुई गाडी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अपराध शाहगंज बाल बाल बचे आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक बदमाश को गोली लग गयी, जिससे उक्त बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा एक बदमाश को दौडाकर पकड़ लिया गया। वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशो द्वारा क्षेत्र में विभिन्न छिन्नैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-अजय भारती उर्फ जे.पी. पुत्र राकेश कुमार उर्फ नागसेन निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा जौनपुर(घायल)
2-दिलीप कुमार पुत्र लालजी निवासी कोहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
फरार अभियुक्त-
3. संगम यादव पुत्र तालुकदार यादव निवासी अँगुरी पोखरा थाना खुटहन जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री जय प्रकाश यादव निरीक्षक अपराध /थाना प्रभारी थाना शाहगंज जौनपुर।
2.श्री विनोद कुमार सिहं थानाध्यक्ष सरपतहा जौनपुर।
3.श्री प्रभुनाथ यादव उ.नि. थाना शाहगंज जौनपुर
4.श्री जियाउद्दीन उ.नि. थाना शाहगंज जौनपुर
5.श्री विजय सिहं गौंड उ.नि. थाना शाहगंज जौनपुर
6.हे.का. अमित राय, हे.का. गोविन्द तिवारी, हे.का. सलीम खान थाना शाहगंज जौनपुर
7.का. अमित साहनी, का. विनोद यादव हमराह थाना सरपतहा
8.का. ज्ञान प्रकाश सिहं,-का. विशाल प्रसाद, का. राकेश गुप्ता, का. अऩुपम गुप्ता, का. अमर नाथ, का. पप्पु गौंड थाना शाहगंज जौनपुर।. बृजेश मिश्रा थाना शाहगंज जौनपुर