अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur Crime News : पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और मारपीट मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


पुलिस द्वारा - गिरफ्तार अभियुक्त

मड़ियाहूं, जौनपुर । जनपद में IPS Ajay Pal Sharma के मार्गदर्शन में चल रहा अपराधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में प्र.नि. विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को हुए जमीनी विवाद में जिसमें अशोक कुमार दूबे पुत्र शारदा प्रसाद दूबे ग्राम नदियाव पट्टी मडियाहूँ जौनपुर द्वारा स्वामीनाथ दूबे के घर में घुसकर लाठी व लोहे के राड से स्वामीनाथ पुत्र केदारनाथ दूबे एवं राम अनुज दूबे पुत्र केदारनाथ को मारा पिटा गया ।

जिससे दोनो मजरुब के पैर व हाथ टूट जाने व गम्भीर चोट के कारण गिरकर बेहोश हो जाने की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0252/2023 धारा 323/504/506/452/325/308 भादवि पंजीकृत किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर भुभुवार गेट के पास से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अशोक कुमार दूबे पुत्र शारदा प्रसाद दूबे ग्राम नदियाव पट्टी मडियाहूँ जौनपुर को समय लगभग साढ़े आठ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। 



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -


1.  प्र.नि. विजय शंकर सिंह थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर 

2.  उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार दूबे थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर

3.  हे.का. प्रभारकर सिंह, का. अखिलेश गौड़ थाना मडियाहूँ   जनपद जौनपुर



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile