जौनपुर न्यूज़ । खुटहन क्षेत्र अंतर्गत बड़सरा गांव के निवासी व मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले विवेकानंद तिवारी के साथ एक घातक घटना घटी, जिसमें वह अपने एनआरआई खाता की ट्रांसफर के लिए यश बैंक के कस्टमर केयर के साथ बात करना बहुत ही भारी पड़ गया । विवेकानंद तिवारी ने बताया कि उसने यश बैंक के टोल फ्री नंबर पर कुछ समय तक बात करने के बाद उसे एक निजी नंबर से फोन करके झांसे में ले लिया। फिर उसके बाद उसको एक ऐप का लिंक मोबाइल पर भेजा गया और उसे डाउनलोड करने को कहा गया । बता दे कि जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड किया और कुछ देर बाद उसके खाते से छह लाख रुपए ट्रांसफर कर लिया गया । युवक ने पैसे ट्रांसफर होने का मोबाइल पर मैसेज देखा तो मानो की उसके पैर तले जमीन खिसक गई, युवक ने तुरंत ही अपना खाता संचालन रोकवा दिया। इस पूरे मामले में पीड़ित युवक के तहरीर पर थाना खुटहन व साइबर क्राइम पुलिस वाराणसी में बेखौफ अज्ञात कस्टमर केयर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।