शिक्षामित्र अनीश सिंह ने कहा कि जैसे ही मुरादपुर कोटिला मोड़ के पास पहुंचे कि नरसिंह बहादुर सिंह, समीर सिंह व रमाशंकर सिंह ऊदपुर गेल्हवा पर उन्हें घेरकर (रोककर) भद्दी-भद्दी गालिया देने लगे। आरोप है कि जब शिक्षामित्र अनीश सिंह ने इसका विरोध किया तो रमाशंकर सिंह के ललकारने पर नरसिंह बहादुर सिंह ने उन पर फायर कर दिया। शिक्षामित्र अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने का प्रयास किया तो गोली उसके दाहिने हाथ में लगने से वह घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, सीओ अशोक कुमार सिंह पहुंच गए।
बता दे कि घायलावस्था में शिक्षामित्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने शिक्षामित्र को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में बदलापुर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शिक्षामित्र अनीश सिंह की तहरीर पर नरसिंह बहादुर सिंह, समीर सिंह व रमाशंकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।