सिंगरामऊ के खिलाड़ियों ने दौड़ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में उनका दबदबा बना रहा। जहां छात्रा वर्ग में नीतू निषाद, कोमल गुफ्ता, रेशमी गौतम जीत हासिल की।
साथ ही छात्र वर्ग में सत्यांश यादव सेंट जेवियर इंटर कॉलेज बदलापुर अव्वल रहे। सिंगरामऊ इंटर कॉलेज के अंकुर ने 400 मीटर की दौड़ में एक शानदार विजय हासिल की। घनश्यामपुर इंटर कॉलेज के मंगला प्रसाद निषाद ने 5000 मीटर में शानदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया।
वही लंबी कूद में सीनियर बालक में सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में बदलापुर के शिवम प्रथम रहे। बालिका में अंशिका मौर्य सिंगरामऊ इंटर कालेज प्रथम रहीं। ऊंची कूद में निखिल मौर्य बदलापुर इंटर कॉलेज के प्रथम रहे। वही गोला फेंक में आशुतोष दुबे इंटर कॉलेज प्रथम स्थान हासिल किया। चक्र प्रक्षेप में धीरज यादव सिंगरामऊ इंटर कॉलेज प्रथम रहे। भाला फेंक में अंकित विश्वकर्मा सिंगरामऊ इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिशा मिश्रा इंटर कॉलेज सिंगरामऊ का दबदबा रहा।
कार्यक्रम के अंत में, मंचासीन वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संजीवनी बातचीत के रूप में मनोबल और साहस बढ़ाने के लिए समर्थन और प्रेरणा प्रदान की। प्रतियोगिता के अंत में, कुंवर जय सिंह ने उपस्थित आगंतुकों के प्रति अपना आभार जताया। इस मौके पर मेजर दिलीप सिंह, कैप्टन सत्य प्रकाश सिंह, अनिल मिश्र व दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।