मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरिकपुर गांव में शनिवार की रात्रि एक अज्ञात महिला की शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बता दे कि शनिवार की रात्रि बहोरिकपुर गांव में एक धान की खेत मे एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला की शव मिलने पर पुलिस को सूचना मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
वही इस पूरे मामले पर एसओ आरआर द्विवेदी ने बताया कि महिला के शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था। गांव के आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि महिला विक्षिप्त अवस्था में बीते एक दो दिन से यहीं घूमती-फिरती देखी गई थी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही में जुटी है।
इस खबर को पोस्ट किये जाने तक लाश की पहचान नहीं हो सकी थी।