अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान अक्षय कुमार यादव का गृह जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



● Post by - Vishal Yadav 

महराजगंज (जौनपुर) । बता दे कि थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान व असिस्टेंट कोच अक्षय कुमार यादव पुत्र - पलकधारी यादव का गृह जनपद निवासी मजीठी महाराजगंज में आज गुरुवार के दिन आगमन हुआ। स्थानीय पड़ाव से मजीठी तक डीजे के साथ जुलूस निकालकर हाथ में तिरंगा लेकर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि पुणे में अंडर-14 , अंडर-16 , अंडर -19  क्रिकेट मैच खेलने के बाद इनका चयन थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ। जहां इनकी प्रतिभा को देखते हुए थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया । 

उन्होंने बताया कि मलेशिया ,म्यांमार ,चीन ,भूटान देश के खिलाफ T20 व एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेंगे। स्वागत के दौरान उन्होंने सबका आभार प्रकट किया इस मौके पर मौजूद रमेश यादव , सपा युवा नेता जय सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, राकेश मिश्रा , डॉक्टर रवि यादव ,भोला प्रसाद ,संजय सिंह ,ओम प्रकाश सेठ,विराट यादव ,प्रदीप कुमार, दयनाथ, पप्पू यादव, हरिश्चंद्र दुबे, रामकृपाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, उदय राज यादव बीडीसी सहित की संख्या में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile