जौनपुर । बक्शा पुलिस ने सोमवार को किशोरी को भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि यह घटना लगभग डेढ़ माह पहले की है। वक्शा क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय लड़की को शहर कोतवाली के बलुआघाट का निवासी धीरज कुमार निषाद बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
किशोरी के बरामद होने और मेडिकल मुआयना के बाद थाना पुलिस ने गत रविवार को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मिले सुराग पर आरोपित धीरज निषाद को लाइन बाजार के कलीचाबाद पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।