अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Pratapgarh news: 06 हजार रुपये का घूस लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार


●Pratapgarh news: Anti corruption team arrested lawmen taking bribe of Rs 06 thousand

पट्टी प्रतापगढ़ । यूपी में तेजी पकड़ते घूसखोरी का नया मामला प्रकाश में आया है, बता दे कि जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के दीवानगंज सर्किल में तैनात कानूनगो रमाशंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 6 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में उन्हें रंगे हाथ नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार से गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम कानूनगो के साथ नगर कोतवाली पहुंची और उससे पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में कानूनगो की सर्विस समाप्त हो रही है और वह रिटायर होने वाले हैं।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile