सुल्तानपुर । बदलापुर विधानसभा के ब्राह्मण रत्न पूर्व विधायक रहे ओमप्रकाश बाबा दूबे हमेशा ग़रीब-पीडित, शोषित के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके दु:ख में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना दुबे का व्यक्तित्व हमेशा रहा है जब से बाबा दुबे राजनीतिक में जब से कदम रखे हैं तब से हमेशा मानवता के विशाल स्तंभ के रूप में समाज ने देखा है जब कहीं बदलापुर विधानसभा हो या अन्य जनपदों में दुबे जी ने हमेशा पीड़ितों के आंसुओं को पोंछने का काम किया है सुल्तानपुर जिले के सखौली गांव में हुए नृशंस हत्या के शिकार डा.घनश्याम तिवारी के पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उनके साथ पवन पांडेय, लम्भुआ के विधायक संतोष पाण्डेय भी मौजूद रहे। लोगों ने नृशंस हत्या की निंदा किया सरकार पर सवालिया निशान भी लगाया अगर यह हत्या किसी अन्य समुदाय से हुई होती तो अबतक क्या से क्या हो गया होता यह लापरवाही सरकार की शासन प्रशासन की है यहां पच्छपात हो रहा है। द्वय इसी कड़ी में श्री बाबा दूबे ने कहां आज ब्राह्मण समाज अपने को उपेक्षित और असहाय महसूस कर रहा है अगर सरकार दूरद्ररन्त अपराधी को 15 दिनों के अन्दर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो पूरा ब्राह्मण समाज को लेकर मै खुद धरने पर बैठ जाऊंगा विधायकों ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान बताते हैं कि पूर्व श्री ओमप्रकाश बाबा दूबे पीड़ित की पत्नी को विश्वास दिलाया है आपके साथ न्याय होगा पूरा ब्राह्मण समाज खड़ा है श्री दुबे के आगमन पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के दिग्गज नेता व ब्राह्मण समाज संभ्रांत लोग भारी संख्या में जन सैलाब भी मौजूद था।
Sultanpur News : सपा पूर्व विधायक ओम प्रकाश ' बाबा ' दुबे ने 2 लाख की सहायता राशि दी
अक्टूबर 02, 2023