अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में कराई शादी


बदलापुर (जौनपुर) । कोतवाली क्षेत्र के देनुआ ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल का विवाह कराया।

आपको बताते चले कि यह प्रेम प्रसंग बड़ेरी गांव के निवासी गोविंद गौतम और देनुआ की युवती वंदना के बीच था, जो पिछले एक साल से छुपकर मिल रहे थे। बता दे कि गांव के गणमान्य लोगों की सहमति से इस विवाह को हनुमान मंदिर में संपन्न किया गया, जहां वरमाला के बाद नव दंपत्ति को मौजूद सभी ने आशीर्वाद दिया। इस धार्मिक आयोजन में प्रेमी युगल ने एक साथ जीवन निर्वाह करने की शपथ भी ली। विवाह के दिन में युवती के परिजनों ने दूरी बनाए रखी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile