बदलापुर । क्षेत्र के ग्राम खजुरन निवासी जयप्रकाश शुक्ल के पुत्र रविकांत शुक्ल, जिन्होंने यू पी एस सी इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में आई ए एस में चौवालिसवें रैंक हासिल की है। इस सफलता ने उनके परिवार और गांव में बड़ी खुशी का सिरा खोला है। ग्राम पंचायत खजुरन के पूर्व प्रधान प्रमोद शुक्ल मोनू ने खुशी में लोगों का मुंह मीठा कराया। उनके परिवार के प्रति प्रेम और मेहनत ने उन्हें यहाँ तक पहुँचाया है। रविकांत शुक्ल के पिता, जो मुंबई में एक शिक्षक हैं, ने उन्हें मौलिक शिक्षा का महत्व सिखाया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई महाराष्ट्र बोर्ड से पूरी करने के बाद, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बी ई और एम टेक की पढ़ाई पूरी की है। इस सफलता के साथ, रविकांत ने अपने सपनों की ऊँचाइयों को छूने में कामयाबी प्राप्त की है, और वह एक उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में उभर रहे हैं।
Jaunpur news : बदलापुर के लाल का इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में चयन, गांव में खुशी का लहर
नवंबर 25, 2023
फ़ाइल -फोटो