अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : महराजगंज थाना समाधान दिवस पर पांच प्रार्थना पत्रो में तीन का त्वरित निस्तारण


थाना समधान दिवस पर पड़े पांच प्रार्थना पत्र तीन का त्वरित निस्तारण 

अभिषेक यादव  (जौनपुर )

महराजगंज / राजस्व निरीक्षक अरविन्द पांण्डेय  व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिह की अध्यक्षता में शनिवार आयोजित महराजगंज थाना समाधान दिवस पर पांच प्रार्थना पत्र पडे़ जिसमें चार राजस्व विभाग व एक पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहा ।
जमीन सम्बन्धित तीन प्रार्थना पत्र इब्राहिमपुर ,केवटली महराजगंज का निस्तारण मौके पर राजस्व की टीन ने पहुच कर समस्या का समाधान कराया। शनिवार समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिह  कानूनगो दिनेश सिह कानूनगो अरविन्द कुमार पांडेय लेखपाल दिलशाद अहमद राजबहादुर यादव संदीप आदि कई लेखपाल उपस्थित रहे ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile