अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : किराये के मकान में बेटे संग विवाहिता ने लगाई फांसी , मौत


संवाददाता (जौनपुर ) 

चंदवक / थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लेवरूवा गांव में बने मकान में किराए पर परिवार संग रह रही विवाहिता ने बेटे संग शनिवार रात फांसी लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गई। दस बजे दिन तक दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा तो घटना की जानकारी हुई।सूचना पर सीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
केराकत के मनियरा गांव निवासी कृष्णकांत यादव वकील 26 वर्षीय पत्नी रीना यादव व 9 वर्षीय बेटे वैभव के साथ लेवरूवा गांव में सड़क किनारे बने विनोद दुबे के मकान में किराए पर रहते हैं।वह दो दिन से घर पर थे कमरें पर नहीं आए। शनिवार रात में उनकी पत्नी बेटे संग साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली।सुबह दस बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी किराएदारों ने आवाज दी।जबाब न मिलने पर मकान मालिक को सूचित किया।मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा तो दृश्य देख सभी हैरान हो गए।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर सीओ गौरव शर्मा,थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतका का मायका क्षेत्र के बोदरी गांव में है।वह महेन्द्र यादव की पुत्री थी।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile