सत्यनारायण (जौनपुर )
जौनपुर । ग्राम सभा लोहरियाव में रामलीला का बहुत ही अद्भुत मंचन देखने को मिलता है। इस वर्ष पहले दिन सीता स्वयंवर परशुराम संवाद का मंचन किया गया जिसमें सीता स्वयंवर में धनुष को उठाने के लिए एक से बढ़कर एक वीर उपस्थित हुए अपने बल बुद्धि का प्रदर्शन किए लेकिन कोई भी धनुष को हिला भी ना सका तब प्रभु श्री राम धनुष को जैसे ही उठते हैं धनुष टूट जाता है और माता सीता वरमाला राम को पहनाती हैं । जयकारे से चारों दिशाएं गंज जाती हैं। धनुष टूटने की आवाज सुनकर परशुराम पहुंचते हैं लक्ष्मण से क्रोध में संवाद होता है। तब श्री राम अपनी लीला का अप्रत्यक्ष रूप से परशुराम को दिखाते हैं परशुराम नत मस्तक होकर प्रभु श्री राम की जय बोलकर चले जाते हैं। इस दृश्य को भारी संख्या में उपस्थित दर्शक देखते हैं और सियाराम की जय बोलकर तालियां बजाने लगते हैं और खुशी से झूमने लगते हैं। रामलीला के सभी सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव राजेश गुप्ता इंतजार अली संजय मौर्या पूर्व प्रधान नीरज मौर्य विकास गुप्ता महेश मौर्या मन्नू सुरेंद्र मौर्य रामलीला में सभी सम्मानित पत्रों ने अपना सराहनी योगदान दिया।