डोभी , जौनपुर / चंदवक थाना क्षेत्र के सुरकपुर कोइलारी गाँव निवासी रमेश जायसवाल की 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री काजल को पड़ोसी गांव अमरौना निवासी 23 वर्षीय समीर पुत्र सलाउद्दीन ने बृहस्पतिवार प्रातः बहला फुसला कर भगा ले गया।काजल के पिता ने थाना अंतर्गत ब्राह्मनपुर चौकी पर शाम 4 बजे तहरीर दी तो पुलिस ने समीर के परिजनों से पूछताछ शुरू की ।
पुलिस के दबाव बनाने पर समीर के परिजन शाम तक बुलाने का आश्वासन देकर प्रयास करते रहेथे कि ।
शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने काजल के परिजनों को सूचित किया कि वाराणसी के रिंगरोड लालपुर थाने के अंतर्गत दोनो प्रेमी युगल बुलट मोटरसाइकिल से भागने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
पुलिस के साथ पहुचे काजल के पिता ने शव की शिनाख्त की और पुलिस ने मृतक आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।