बदलापुर, जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के बदलापुर के ग्राम पंचायत बहुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हुई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन ,यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य कमाया।सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या आचार्य पंडित अवनीश जी महाराज के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर-समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने हर दिन इस संगीतमय भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला, पुरुष भक्तों ने इस कथा का अमृत पान किया। सात दिनों तक इस कथा का पूरा वातावरण भक्ति में रहा। प्रवचन के बाद कथा आयोजक गणेश दत्त तिवारी ने पूरे परिवार के साथ हवन पूजन किया इस मौके पर त्रिपुरेश्वर तिवारी सुशील तिवारी अशोक तिवारी अखिलेश तिवारी सिद्धार्थ हिमांशु तिवारी निखिल तिवारी राघवेंद्रदत्त तिवारी सिद्धनाथ तिवारी अश्विनी आदि मौजूद रहे ।
जौनपुर न्यूज :सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समापन पर हवनयज्ञ का हुआ आयोजन
नवंबर 26, 2023
Also Read ...
Tags