जौनपुर । महराजगंज बाजार अंतर्गत प्रयागराज शाहगंज मार्ग पर बालिका गेट के आगे दक्षिणी छोर पर न्यू श्री आत्माराम स्वीट्स हाउस और कोल्ड ड्रिंक सेंटर का भव्य उद्घाटन मंत्रोच्चारण के बीच हुआ दुकान के संचालन कर्ता समीर हलवाई उर्फ सिब्बू ने बताया कि रविवार के दिन भगवान का पूजा अर्चना करते हुए मंत्रोच्चारण के बीच हमारी दुकान का उद्घाटन हुआ मिठाई के अलावा कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता शुद्धता के साथ ग्राहकों को दिया जाएगा उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिला।
न्यू श्री आत्माराम स्वीट्स और कोल्डड्रिंक सेन्टर का हुआ भव्य उद्घाटन
नवंबर 05, 2023