● राजकीय कृषि गोदाम पर किसानो को नही मिल पा रहा बीज, किसान परेशान● अनुदान युक्त बीज का पता ही नही
अभिषेक यादव (जौनपुर )
महराजगंज । राजकीय कृषि गोदाम पर छोटे कृषको को गेहू चना मटर सरसो मसूर का बीज न मिलने से किसान परेशान है।
अनुदान युक्त गेहु का बीज कब आया और कब बिक गया ये किसी को पता तक नही चल सका । महराजगंज ब्लाक अन्तर्गत 89 ग्राम पंचायतो के किसानो को रबी की बुवाई करने के लिए कितना बीज आया ये बताने से भी एडीओ एजी और कृषि गेदाम इंचार्ज दोनो जिम्मेदार बताने से कतरा रहे है !अनुदान वाला बीज कब आया और कब बिक्री हो गयी इसकी जानकारी किसी को नही है। किसानो का आरोप है कि कुछ खास चहेते किसान 10 कुन्तल 5 कुन्तल बीज गोदाम से चोरी छुपे इंचार्ज बृजेश प्रजापति और प्रभारी एडीओ एडी सत्येन्द्र सिह की मिली भगत से उठा ले जा रहे है। चारों ग्राम पंचायत के प्रधान सहायक स्वामीनाथ सरोज फत्तूपुर पूर्व प्रधान राजमणि चरियाही के किसान रामयश यादव अभिषेक गद्दोपुर के हौसिला यादव दीपचन्द गुप्ता लालबहादुर कई किसानो ने बताया कि उन्हे राजकीय गोदाम से बिना बीज वापस लौटना पडा़ जबकि कुछ प्रभावशाली किसान को अनुदान वाला गेहू बीज कई कुन्तल में दिया गया । ऐसे में किसानो पर विभाग की मिली भगत से सरेआम डाका डाला जा रहा है ।
इस विषय पर गोदाम इंचार्ज बृजेश कुमार प्रजापति का कहना है कि जिन किसान का पीएम सम्मान निधि रजिस्टेशन हेतु जितनी जमीन दर्शाई गयी थी उसी पर अनुदान बीज दिया जा रहा है । अन्य और जमीन की खतौनी सम्मलित व रजिस्टेशन करना मेरे अधिकार के अन्तर्गत नही है ।