अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज :श्री प्रकाश धर्ममंडल लोहरियांव के सदस्यो द्वारा राम लीला का सुन्दर मंचन



राम के वन जाते ही सुना हुआ अयोध्या ! शोक में हुई दशरथ की मौत   

सत्यनारायण (जौनपुर)

श्री प्रकाश धर्ममण्डल लोहरियांव  द्वारा लोहरियांव गांव में कई दिन से चल रहा रामलीला का बहुत ही सुंदर ढंग से मंचन किया गया । कैकेई कोप भवन  राम वन गमन दशरथ मरण का बहुत ही सफल मंचन किया गया सैकडो़ की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । मंथरा के विचार लेने के बाद कैकेई ने अपना वरदान मांग लिया और कैकेई का दिमाग इस तरह बदला की राम वन तक पहुंच गए पूरी अयोध्या सुनी हो गई बनगमन की शोक में राजा दशरथ की भी मृत्यु हो गई । जिस समय राजा दसरथ विलाप करते दम तोड़ दिये सभी दर्शक की आंखे नम हो गयी। मंचन पटाक्षेप  पर धर्ममंडल अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने  अपना ससुझाव भी दिया कहा कि रंग मंच पर दिखाये गये राम वनगमन व दसरथ मरण पर सभी को सीख लेनी चाहिए कि किसी  बाहरी लोगों का गलत ढंग से विचार विमर्श नहीं लेना चाहिए । जब राम नहीं बच पाए तो अन्य कैसे बच पाएंगे धर्म मंडल के सदस्य रूपचंद मौर्य मनीष मौर्य संदीप गुप्ता दीपक आशीष मौर्य महेश मौर्या विकास गुप्ता पवन मौर्य  इंद्रजीत मौर्य हरिश्चंद्र गुप्ता संजय मौर्या पूर्व प्रधान आदि कई लोगो का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile