तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे ,चोरी की 10 मोबाइल तमंचा कारतूस तलवार बरामद
कुन्दन (जौनपुर )
खुटहन। थाना के सम्मनपुर गांव के शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर संचालित एक ढाबे के पास से पुलिस ने सोमवार की रात डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों को धर दबोचा। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा, उप निरीक्षक बौड़म यादव हमराहियों संग रात में संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। वे उक्त ढाबे के पास मार्ग के बगल पांच लोगों को खड़े देख उनके पास पूछताछ करने को बढ़े, तभी दो युवक मौके से भाग लिए। तीन को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तमंचा, कारतूस, तलवारें, मोबाइल आदि बरामद किया गया। तीनों ने अपना नाम महेंद्र निषाद, ओमप्रकाश निषाद और जयकिशुन निषाद बताया। तीनों सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली गांव के निवासी हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया।