अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के हत्थे चढ़ा महराजगंज का दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र



एक पर हमेशा लटका रहता है ताला ! दूसरे पर वार्डब्याय ही डाक्टर बन करता है मरीजो का इलाज!

अभिषेक यादव - (जौनपुर )

महराजगंज जौनपुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो   में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐसा भी है जहां विगत कई वर्षो से न ही कोई डाक्टर है और न ही वहां कोई फार्मासिस्ट है !जिस कारण एक पर हमेशा ताला लटका रहता है वही दूसरे पर वार्डब्याय ही डाक्टर बन मरीजो का इलाज व दवा देता है मरीज भी वार्डब्याय को ही डाक्टर समझते है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरालाल पर हमेशा छ: दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक लगातार ताला लटका रहता है ! ग्रामीण महेन्द्र कुमार संदीप यादव रोहित गौतम ने बताया कि रविवार के दिन दोपहर एक दो घंटे के लिए पूरालाल पीएचसी पर आता है और दो तीन ब्यक्ति को बुलवाकर फोटो खिचवा फिर बंद कर चला जाता है !विभागीय लापरवाही का सबसे प्रबल कारण यह भी है कि पूरालाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकांत में बस्ती से दूर एकान्त जगह गजाधरपुर गांव मे स्थित है जहां आने जाने के लिए भी समुचित व्यवस्था नही है !  


ठीक ऐसी ही स्थिति राजाबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की है यहां  कागज पर तैनात एक एलटी अंगद सिह एक लैबसहायक रवीन्द्र सिह एक वार्डब्याय संजय प्रजापति और एक स्वीपर मुमताज की तैनाती राजाबाजार पर जरूर है परन्तु वार्डब्वाय को छोड़ बाकी सभी तीनो एलटी, एलए, स्वीपर, वर्षो से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी ) महराजगंज पर अटैच रहते हैं ।
इन दोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर डाक्टर फार्मासिस्ट की तैनाती न होने के कारण जन आरोग्य मेला छोड़ बाकी दिन पूरालाल पर हमेशा ताला लटका रहता है !राजाबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वार्डव्याय ही डाक्टर बन मरीजो का इलाज करता है
इस सम्बन्ध में सीएचसी महराजगंज प्रभारी अधीक्षक डा०आर पी का कहना है कि स्टाफ की कमी के ऐसी दिक्कते आ रही है विभाग को पत्र लिखा गया है जल्द समस्या का निस्तारण किया जायेगा ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile