प्रधान ने गांव में बांटा शाल और कम्बल
Author - अभिषेक यादव (जौनपुर )
महराजगंज । क्षेत्र के हिलाली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के डा० बैजनाथ तिवारी के आवास पर ढाई सौ कम्बल वितरित किया गया ।
ग्राम प्रधान आजाद सिह के हाथो 150 महिलाएं शाल पाकर बहुत ही खुश हुई इसी तरह महिला के साथ हिलाली गांव के एक सौ से अधिक बूढे बुजुर्ग में कम्बल वितरित किया । शाल पाकर प्रसन्न हो रही महिला रम्भा पूनम रूखशाना जडावती कलावती आदि ने बताया कि प्रधान आजाद सिह द्वारा हर वर्ष जाड़ा शुरू होने से पहले ही नवम्बर माह में शाल व कम्बल का वितरण किया जाता है ।
मौके पर सीताराम इन्द्रजीत उमाशंकर मेहीलाल आलोक मिश्रा रोहित यादवआदि मौजूद रहे ।