अभिषेक यादव (जौनपुर)
महराजगंज । थाना क्षेत्र के मुंहकुचा गाँव निवासी बसपा नेता राजेश गौतम 50 वर्ष की बदलापुर में मौत हो गयी। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मंगलवार की है। परिजनों ने शव का अन्तिम दाह संस्कार कर दिया। राजेश घर से दवा लेने के लिए बाइक से बदलापुर आए थे। वह अपनी बाइक राकेश तिवारी स्थित सिंगरामऊ रोड के यहाँ रखने के बाद वाराणसी दवा लेने जाने वाले थे। जैसे ही राकेश के यहाँ बाइक रख कर कुर्सी पर बैठे कि उसी दौरान उनकी मौत हो गयी। राकेश ने घटना की सूचना उनके परिजनों को जरिये मोबाइल दिया। सूचना मिलते ही उनके लड़के आलोक व अभिषेक मौके पर पहुँच गये। शव को घर ले गये। घटना से उनकी पत्नी अंजू देवी माँ कैलाशी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।