सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ , निकाली गई कलश यात्रा
Author - चंदन यादव ( जौनपुर)
जौनपुर । विकास खंड महराजगंज के ग्राम पंचायत कठार में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। बुधवार प्ररथम दिन गांव की सैकड़ो महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे गांव घर घर पहुची ! वृंदावन से पधारे कथावाचक दासानुदास चंदन कृष्ण शास्त्री महराज द्वारा भागवत कथा का प्रारंभ किया गया ।कलश यात्रा बाद दिन में भागवत में शात्री जी ने सुखदेव आगमन व परीक्षित के जन्म आदि पर रोचक कथा सुनाई !
प्रबचन श्रवण करने जुटे सैकडो़ भक्त भाव विभोर हो गए । इस मौके पर पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह शिव बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान अवनीश सिंह अमित सिंह रंजन सिंह माता प्रसाद सिंह शिवशंकर मंगला प्रसाद रजनीश सिंह राजन सिंह आयुष सिंह देव बाबू सिंह आदि मौजूद रहे ।