अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Earthquake News: यूपी समेत कई जगहों पर महसूस किये गए भूकम्प के तेज छटके, देर रात दहशत में लोग


जौनपुर न्यूज़। आपको बताते चले कि शुक्रवार रात्रि 11:38 बजे के करीब जब खानापीना कर के ज्यादा तर अपने अपने घरों में सोए हुए थे कि अचानक से भूकंप के तेज झटकों ने उन सब लोगो को दहशत में डाल दिया। बताया जा रहा है कि भूकम्प का झटका काफी समय तक रहने पर जिससे लोगों में डर का माहौल फैल गया और वह अपने घरों से बाहर निकाल कर दूर सुरक्षित स्थान पर जा खड़े हुए। बता दे कि रिक्टर स्केल के अनुसार भूकंप तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ यूपी और बिहार के कई शहरों में भूकम्प के छटके महसूस किए गए।


किस किस स्थानों पर महसूस किए गए भूकम्प के तेज छटके 


दिल्ली एनसीआर , पीलीभीत, उन्नाव, जौनपुर, बस्ती में भी भूकंप के झटके महसूस किया गया वही राजधानी लखनऊ में भूकंप के तेज झटके आने से अफरा तफरी मच गई। खबर पोस्ट करते समय तक भूकम्प के छटके से अभी तक कोई  नुकसान की सूचना प्राप्त नही हुआ है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile