शाहगंज, जौनपर । जनपद जौनपुर में मिशन शक्ति व आपरेशन दृष्टि के तहत लगातार चल रहे अभियान के तहत गुरुवार की सुबह 10.00 बजे आवेदक प्रवेश कुमार बिन्द पुत्र गंगा प्रसाद बिन्द निवासी कोहडा थाना शाहगंज जौनपुर ने थाने पर प्रार्थना दिया कि उसकी तथा गांव की दो अन्य लड़किया घर से किसी कारण नाराज होकर बिना प्रिज को बताये चली गयी।
बता दे कि सूचना प्राप्त होते ही जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना शाहगंज व सर्विलांस की संयुक्त टीमो का गठन कर बरामदगी हेतु लगाया गया। जिसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के कुशल नेतृत्व में थाना शाहगंज व सर्विलांस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के फूटेज के विश्लेषण व सर्विलांस की मदद से फरीदाबाद (दशहरा ग्राउण्ड) हरियाणा से तीनो लड़कियों को 24 घण्टे के अंदर बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
बरामद करने वाली टीम-
1. श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर
2. एस.आई. श्री प्रभु नाथ यादव ,का. शुभम त्यागी, का. पप्पू गौंड, म.का. रिंका मौर्या थाना शाहगंज जौनपुर।