अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर पुलिस ने सिद्दीकपुर काण्ड के 4 अभियुक्तों को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी

सरायख्वाजा (जौनपुर) । पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश स्थानीय पुलिस टीम ने धारा 147, 354, 323, 308, 436, 427, 120बी, 304 भादंवि के 4 वांछित अभियुक्तों को मिली सूचना पर करंजाकला मोड़ से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में अनिल सोनकर पुत्र नन्द लाल सोनकर, नेबू लाल उर्फ सन्दीप पुत्र पूर्णवासी, दीपचन्द उर्फ दीपू पुत्र पूर्णवासी निवासीगण सिद्दीकपुर एवं जितू पुत्र नाथू निवासी कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा हैं। 

आरोप के अनुसार बता दें कि बीते 16 नवम्बर को पूर्व राज्यमंत्री जगदीश सोनकर एवं उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपचन्द सोनकर उर्फ दीपा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में कई लोग घायल हो गये जिसमें सावित्री देवी नामक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उस मामले में पूर्व राज्यमंत्री, पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 23 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसी को लेकर पुलिस ने उपरोक्त 4 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दी जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवभंजन प्रसाद, हे0का0 भाई लाल, हे0का0 अनिल सिंह, हे0का0 अनुज सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 सुर्दशन शामिल रहे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now