केराकत (जौनपुर) । पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे जनपद स्तर पर अपराध की रोकथाम और वांछितों की गिरफ्तारी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी रामजन्म यादव के निर्देशन में केराकत पुलिस टीम द्वारा सचिन शुक्ला पुत्र दिलीप शुक्ला निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत जनपद जौनपुर मूल पता ग्राम अगेहता थाना देवगाव जिला आजमगढ को मय एक तमंचा 315 बोर नाजायज के साथ रेलवे अन्डर पास बहद ग्राम भैरोभानपुर केराकत से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि.हरिश चन्द्र सिंह, उ.नि. अरविन्द सिंह, हे.का. रणजीत सिंह और हे.का. रवि प्रताप सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर शामिल रहे।
Jaunpur News : तमंचा के साथ शातिर हुआ गिरफ्तार
नवंबर 15, 2023