मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर / पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत में थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 241/23 धारा 323/504/506/376 भादवि व 67आईटी एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर का वांछित अभियुक्त अशरफ अली पुत्र अनवर अली उर्फ अनवर हुसैन निवासी दर्जियान थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर उम्र 29 वर्ष को दिन शनिवार समय करीब 11.30 बजे तड़के सुबह अभियुक्त को बस स्टैण्ड मुं0बादशाहपुर से गिरफ्तार किया ।
Jaunpur news: बालात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नवंबर 12, 2023