खेतासराय जौनपुर । जनपद में अपराध की रोक थाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के तहत खेतासराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखविर खास की सूचना पर चेकिग के दौरान शातिर जनपदीय गो तस्कर टाप-20 गैंग का सदस्य दुराचारी मजारिया अभियुक्त मो. दिलशाद पुत्र स्व. मुस्लिम निवासी रानी मऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को 05 नाजायज देशी बम के साथ लेदरही नहर पुलिया के पास से दिनांक -13.11.2023 को गिरफ्तार किया गया।
Jaunpur news: पुलिस ने गो तस्कर को देशी बम के साथ किया गिरफ्तार
नवंबर 14, 2023