अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में कोचिंग संचालक की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा , दो गिरफ्तार


Jaunpur News: थाना जफराबाद व सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक शनिवार और रविवार की रात्रि घर के पास कोचिंग पर सोते समय संचालक अजेय कुशवाह पुत्र आलोक मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद जौनपुर की हत्या के संबंध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -221/2023 धारा 302 भादवि के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी सुरागरसी व दबिश दी जा रही थी।

बताते चले कि आज शुक्रवार की रात्रि में पुलिस टीम शंकरगंज क्रासिंग पर मौजूद थे कि मुखबीर खास द्वारा आकर बताया गया कि हत्याकाण्ड के मुख्य दोनों अभियुक्त कही भांगने की फिराक में हैं।


image

गम्भीरता लेते हुए तत्काल पुलिस टीम द्वारा लखनऊ-वाराणसी रोड पर पहुंच कर गद्दीपुर जाने वाले मार्ग पर अभियुक्तगणों का इन्तजार करने लगे। पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद दो लोग पैदल ही आते ही दिखे जिसे मुखबीर द्वारा इशारा कर बताया गया कि ये वही दोनों है । इस पर पुलिस टीम द्वारा नजदीक आने पर दोनों को एकबारगी दबीश देकर रात्रि में पकड़ लिया गया।


जब पुलिस द्वारा उस व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दर्शन उर्फ अनुज मौर्या पुत्र कमलेश मौर्या निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद जौनपुर बताया।
जब पुलिस ने जामा तलाशी ली तो उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल .32 बोर व मैगजीन में एक जिन्दा कारतूस .32 बोर व पैण्ट की जेब से एक खोखा कारतूस .32 बरामद हुआ। वही दूसरे नें अपना नाम विजय शंकर उर्फ सूरज मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी फरीदपुर थाना जफराबाद जौनपुर बताया।

पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ किया तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि शनिवार और रविवार की रात्रि हम दोनों अपने 03 अन्य साथियों के साथ धीरज मिश्रा पुत्र इन्दू प्रकाश मिश्रा निवासी गद्दीपुर थाना जफराबाद के घर पर पथराव कर आरिषा कोचिंग सेन्टर की ओर भागे तो अजेय कुशवाहा उर्फ पूना ने हम लोगों को देख लिया और गाली देने लगा।


जिसे इस बात पर इसी पिस्टल से करीब रात्रि दो बजे गोली मारकर हत्या कर दिए । अभियुक्तों ने बताया कि खोखा कारतूस अपने पास रख कर भाग गये तथा छिपते छिपाते आज बाहर भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दविश दी जा रही , जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इस मौके पर किशोर  कुमार चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद, हरिनारायण पटेल निरीक्षक अपराध थाना जफराबाद , हे.का. पवन कुमार सिंह, हे.का. अरविन्द सिंह, हे.का. राजेश सिंह सेंगर, हे.का. संजय यादव, हे.का. विपुल राय व का.चा. प्रदीप यादव थाना जफराबाद मौजूद रहे।




 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile