अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur news: तेज तर्रार महिला एसआई स्नेहा राय को को मिली सिपाह पुलिस चौकी की कमान



जौनपुर । जनपद पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने कानून व्यवस्था सुधार और बेहतर बनाने के लिए कई चौकी प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है बता दे की महिलाओं पर लगातार हो रहे अपराध को  रोकने की यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की मंशा के मद्देनजर तेज तर्रार महिला एसआई स्नेहा राय को शहर कोतवाली की सिपाह पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है । इसके पहले स्नेहा राय जफराबाद थाने पर तैनात रहीं , माना जा रहा है कि तेज तर्रार व अच्छी छवि के कारण ही इन्हें सिपाह पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है ,सिपाह चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार यादव टीडी कालेज चौकी का प्रभारी बनाया गया है ।

आशुतोष गुप्ता को टीडी कालेज से चौकियां पुलिस चौकी का चार्ज दिया गया है । सुनील यादव को पुरानी बाजार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है ।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile