बदलापुर, जौनपुर । जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम में एक किलोमीटर दूर, शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला। शव की पहचान अब तक नही हो पाई है। इस घटना ने स्थानीय आबादी में बड़ी खलबली मचा दी है।
बता दे कि वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के चालक घनश्याम डीके ने हरपालगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएसके सिंह को दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर को घटना की सूचना दी। रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के स्टेशन अधीक्षक शनीराम सरोज ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष संतोष पाठक को दी। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मर्चरी भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पहचान कराए जाने के लिए 72 घंटे तक मर्चरी में रखा जाएगा।