जौनपुर, बरसठी । जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है । बताते चले कि विकास खंड के रसुलहा डाढ़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह दोनों तांग कुर्सी पर फैलाकर खर्राटे मारते वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो आग की तरह शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
वीडियो में साफ हो रहा है कि जब प्रधानाचार्य अरविंद कुमार क्लास में आये तो उन्होंने शिक्षक दिनेश कुमार झकझोर कर उठाने का प्रयास किया लेकिन मास्टर साहब की नींद टूट ही नही रही थी। फिलहाल जब मास्टर साहब की नींद पूरी तरह
खुली तो मुस्कुराते हुए नजर आए।