REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार शिविर लगाकर 28 महिलाओ की नसबंदी सर्जन डा० श्रवण कुमार यादव द्वारा की गयी। सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शिविर में बुधवार 29 महिलाओ का नामांकन रहा।
जांच दौरान एक महिला पाजटिव मिली। अन्य सभी 28 महिलाओ का नसबंदी आपरेशन बाद एम्बुलेंस से सुरक्षित उनके घर तक पहुचाया गया।