Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : सरकारी धान क्रय केन्द्र महराजगंज का खरीदा गया 6 हजार कुन्तल धान की सुरक्षा बाहर प्लास्टिक पन्नी के सहारे

6 हजार कुन्तल खरीद धान प्लास्टिक पन्नी के सहारे 


लालबहादुर यादव (जौनपुर)
महराजगंज । एफ सीआई मार्केटिंग इंस्पेक्टर पीके पाण्डेय का कहना है कि उनके विभाग द्वारा महराजगंज में एफसीआई विभाग के दो राजकीय धानक्रय प्रथम व  केन्द्र बनाये गये है दोनो केन्द्र एक ही जगह बजहां गांव के सड़क  किनारे संचालित है  क्रय धान को एक ही जगह खुले मैदान में प्लास्टिक पन्नी के सहारे ढका गया है जो आधाअधूरा बारिस की पानी से भीग रहा है ।

एमआई पीके पांडेय ने बताया कि  3नवम्बर से अब तक की खरीद 6हजार 8सौ 92 कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी है जिसे सम्बन्धित तीन राइस मील लवकुश राइस मील बहोरिकपुर ऊषा राइसमील करौरा और मां राइसमील को भेजा जा रहा है । बारिस से हुए नुकसान के बारे में बताया कि बाहर खुले मे रखे जाने के कारण कुछ धान का नुकसान हुआ है यद्यपि प्लास्टिक पन्नी की व्यवस्था की गयी है।