● शाम घर जाते समय रास्ते में छात्र ने शिक्षक को पीटा● जान से मार डालने की दी धमकीस्कूल प्रबंधक ने दी थाने पर तहरीर
अभिषेक यादव (जौनपुर )
महराजगंज । क्षेत्र के मान्यता प्राप्त एक इंटर कालेज के अध्यापक को शाम सोमवार स्कूल से घर जाते समय रास्ते में रोककर छात्रो ने पीछे से शिक्षक पर हाकी डंडा से वार कर चोटहिल किया गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दे डाली ।
मिली जानकारी अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण इंटर कालेज बहोरिकपुर (गांधीनगर )स्कूल के अभय कुमार गौतम निवासी चिलांवा प्रतापगढ शिक्षक है तथा कक्षा 9 (B) के क्लास टीचर भी हैं उसी कक्षा का छात्र रईश शेख पुत्र रफीक शेख ग्राम बसहरा कला महराजगज जौनपुर से कक्षा मे ही किसी बात को लेकर अनबन हो गयी टीचर ने अनुसासन हीनता के आरोप में क्लास से छात्र रईश को बाहर निकाल दिया और फोन सेअभिभावक को भी अनुसाशन हीनता के बारे मे अवगत कराया जिससे आक्रोशित छात्र रईश अपने दो अन्य साथियो के साथ टीचर से बदला लेने के लिए रास्ते मे घात लगाये रहा ।स्कूल की छुट्टी हुई टीचर अभय कुमार गौतम अपने घर सायकिल से चिलांवा जाने लगे बगौझर ईट भठ्ठा के पास पहुचते ही रईश और उसके दोनो सहयोगी पीछे से शिक्षक पर हाकी डंडा से हमला कर दिए । शिक्षक के जमीन पर गिर जाने पर लात घूसा से मारते हुए जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मार डालने की धमकी दे डाली । मारपीट की जीानकारी मिलते ही देर शाम स्कूल प्रबन्धक दिलीप कुमार यादव ने घटना की लिखित सूचना राजाबाजार पुलिस चौकी और महराजगंज थाने पर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की । चौकी इचार्ज प्रदुम्नमणि त्रिपाठी का कहना है कि जांच की जा रही है उचित कार्यवाही होगी