सब्जी विक्रेता की पिटाई पर दो नामजद दोअज्ञात पर मुकदमा दर्ज
अभिषेक यादव ( जौनपुर )
महराजगंज । क्षेत्र के सरायपरशुराम (राजाबाजार) निवासी एक सब्जी बिक्रेता के मारने पीटने पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। महराजगंज के राजाबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के सरायपरशुराम निवासी रामबहादुर मौर्य की राजाबाजार में एक किराये के मकान में सब्जी की दुकान है बीते 27 नवम्बर दोपहर बदलापुर बाजार निवासी सुनील जायसवाल अपने अन्य दो तीन साथियों के साथ राजाबाजार आया और सब्जी विक्रेता रामबहादुर मौर्य को गाली देते हुए पिटाई करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी ।
रामबहादुर मौर्य द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में करीब 5 हजार रूपये की सब्जी का नुकसान और सुनील की पत्नी माया देवी जायसवाल द्वारा फोन पर मारने पीटने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिए जाने की बात कही गयी है ।
थानाध्यक्ष महराजगंज दिब्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी है ।