Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : महराजगंज बीआरसी पर चल रहा अध्यापको का एफएलएन प्रशिक्षण

बीआरसी पर दिया जा रहा अध्यापको को एफएलएन का प्रशिक्षण

महराजगंज (जौनपुर) | निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन )के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का समापन गुरूवार को हुआ, साथ ही दूसरे बैच की के प्रशिक्षण की शुरूवात हो गयी। 

महराजगंज बीआरसी मीटिंग हाल में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अध्यापको ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया हर बैच में सौ सौ अध्यापको को प्रशिक्षित किया जा रहा है पठन पाठन में नये तौर तरीके सीख कर अध्यापक छात्रो को नये तरह से विषयो को पढाएगे। प्रशिक्षक संदीप सिह सत्ययारायण महेन्द्र कुमार ने बताया कि एफएलएन का उद्दे्श्य बच्चो को ऐसी योग्यता हासिल हो जिसके जरिये छात्र बोलने पढने लिखने और ब्या्ख्या करने में सक्षम हो सके।

खण्डशिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पांडेय ने कहा कि महराजगंज क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर समेत सहायक अध्यापक और सभी शिक्षामित्र का 6बैचो में प्ररिक्षण होना सुनिश्चित है