चंदन यादव ( जौनपुर )
जौनपुर । श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम भगवान श्रीराम मंदिर से पूजित अभिमंत्रित अच्छत कलश क्षेत्र के महराजगंज पहुचते ही बुधवार तीसरे पहर करीब तीन बजे विहिप के लोगो ने अच्छत युक्त दिव्य कलश शोभा यात्रा निकाली ।
विहिप के जिला अध्यक्ष लालमणि पाण्डेय की अगुवाई में सैकडो की संख्या में सिर पर कलस लिये जय श्री राम के नारे व राम भजन के साथ दिव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा धर्मादेवी इंटर कालेज महराजगंज से होते हुए बाजार के भीतर से निकल कर राजाबाजार रोड के ब्लाक गेट पर समापन किया गया। जिसमें जिलाअध्यक्ष लालमणि पाण्डेय ने सनातन धर्म पर प्रकाश डालते हुए अच्छत कलश के बारे में बताया। कलश यात्रा में राकेश सिह ओमप्रकाश सोनी अभिषेक यादव राजकुमार यादव सरोज मिश्र नंदलाल यादव अशोक पांडेय विन्ध्यवासिनी दुबे अजय सिह मैनबहादुर यादव शिवम खरवार संजय सिह आदि शामिल रहे ।