अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : कड़ाके की ठंड के चलते 30 दिसम्बर तक बंद रहेगें कक्षा 8 तक के स्कूल



जौनपुर । भीषण शीतलहर को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की दो दिन की छुट्टी कर दी गयी है। बच्चे स्कूल नही आयेगें लेकिन शिक्षको को समय से विद्यालय पहुंचकर ड्यूटी देना होगा। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए समस्त सरकारी गैर सरकारी जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालय शनिवार तक बंद रहेगें। लेकिन परिषदीय स्कूलों को शिक्षको स्कूल जाना होगा।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile