अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : जौनपुर सांसद की भतीजी तेजल सिंह का बार्सिलोना (स्पेन) में सीनियर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन, लोगो ने दी बधाई



Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जनपद के वर्तमान बसपा सांसद श्याम सिंह यादव की लाडली भतीजी तेजल सिंह ने IIT Bombay में पढ़ाई कर रही है , सांसद ने बताया कि भतीजी का  campus placement बार्सिलोना (स्पेन) की अच्छी company में बहुत अच्छे पैकेज के साथ Senior Engineer के पद पर हो गया है।

यह खुशखबरी श्याम सिंह यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से साझा की है। जहाँ लोगो द्वारा आशीर्वाद का भरमार मिल रहा है। उन्होंने शोशल मीडिया के जरिए कहा कि आपके आशीर्वाद के साथ तेजल प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ रही हैं। सांसद ने अपने भतीजी को इस मुकाम पर पहुँचने की उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं आशीर्वाद दिया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile