REPORTED BY : कुन्दन निषाद (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश क्षेत्र में कहीं मूवमेंट के लिए फिराक में है, यह जानकारी होते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और इलाके में नाकाबंदी कर दी।
बता दे कि बीती रात्रि थाना बक्सा अन्तर्गत पुलिस चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी ,जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष और दूसरा शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा जौनपुर उम्र 24 वर्ष को गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी नौपेड़वा भेजा गया तथा बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त मणि उर्फ हुबेदार यादव पुत्र पूर्ण मासी यादव निवासी किडवारी थाना मड़ियाहूं जौनपुर उम्र 47 वर्ष को मौके से भागते समय गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक पिस्टल मय खोखा व जिंदा कारतूस, एक अवैध तमंचा मय कारतूस , मोबाईल, लूटा हुआ सामान नौ जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया व 31500 रुपया नगद बरामद किया गया है।