अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : बीती रात दो थानें की पुलिस टीम के साथ हुई बदमाशों से मुठभेड़ , दो अपराधी गिरफ्तार, एक घायल


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24

जौनपुर न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की चेकिंग एवं धर-पड़कर अभियान के क्रम में बीती रात थाना प्रभारी मछली शहर एवं थाना प्रभारी सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मछली शहर थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बोलेरो वाहन से जाते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े। पुलिस द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन से उतरकर दो बदमाश अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने अपने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया जिसमें एक गोली एक बदमाश को लगी जिसके बाद घायल बदमाश को मौके पर जाकर पकड़ लिया गया।


आपको बता दे कि पकड़े गए बदमाश की पहचान राजू जायसवाल निवासी कर्षणा कछुआ बाजार मिर्जापुर के रूप में हुई। एक अन्य बदमाश जो मौके से भागने का प्रयास कर रहा था उसको भी घेरे बन्दी करके पुलिस द्वारा पकड़ा गया।  इन दोनों के कब्जे से मौके से ही एक बोलेरो वाहन अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, आधार कार्ड, डीएल, एटीएम, मोबाइल फोन, सफेद नशीला पाउडर और कुछ नकद रुपए बरामद हुए जो विगत में थाना मछली शहर में जहर खुरानी एवं चोरी की घटना के दौरान ये चोरियां की गई थी।

पुलिस ने बताया कि यह जो गैंग था ये जहरखुरानी घटनाएं कार्य कर रहा था। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -  


1. थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 राम सिंह, का0 योगेश कुमार मय चालक हे0का0 धनन्जय पाठक थाना मछलीशहर जौनपुर।

2. थानाध्यक्ष सिकरारा श्री राजाराम द्विवेदी मय हमराह हे0का0 विजय कुमार दूबे, का0 अमरनाथ यादव, चालक का0 अभिमन्यू यादव थाना सिकरारा जौनपुर।

3. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 सुनील कुमार, का0 नितीश यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile