REPORTED BY : राम शुक्ला (जौनपुर)
जौनपुर । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित में जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमदहां ग्राम निवासी अशोक चौबे के बड़े पुत्र शिवम कुमार चौबे ने सफ़लता प्राप्त की। शिवम कुमार ने टीजीटी और पीजीटी (संगीत विषय) दोनों परीक्षाओं में प्रतिभाग किया था, सौभाग्य हुआ कि वह दोनों ही परीक्षाओं में सफ़लता प्राप्त किया।
आपको बता दे कि अध्यापन में विशेष रुचि होने के कारण शिवम अध्ययन के साथ ही संगीत और अन्य विषयों में अध्यापन का भी कार्य करते थे। उनकी इस सफ़लता से परिवार और गांव में खुशी व्याप्त है। गांव वालों का कहना है कि शिवम की इस सफ़लता ने सरकारी नौकरी की आस छोड़ चुके होनहार नौजवानों में एक नई ऊर्जा भरने का कार्य किया है।
शिवम ने अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने माता–पिता और गुरुजनों को दिया और कहा कि मेरे अध्यापन का एकमात्र उद्देश्य है कि मैं छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करके भारत के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे सकूं।