अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : राजन मौर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन, पिता है रिटायर्ड एसडीएम


फ़ोटो - राजन मौर्य

जौनपुर । जिले के मड़ियाहूं मे उपजिलाधिकारी रहे रामजीत मौर्य के पुत्र राजन मौर्य को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन किया गया है। उनके चयन पर मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं, जो वही इस खुशी के अवसर पर राजन के चयन पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हए कहा कि उनके मेहनत की सफलता है, राजन के इस सफलता से युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने को दर्शाती हैं।

आपको बताते चले कि आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के निवासी राम जीत मौर्य हाल ही में उपजिलाधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके पुत्र राजन मौर्य का दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर चयन होने की खबर से परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। ईष्ट मित्र और शुभचिंतकों को चयन होने की खबर मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया।

एसडीएम के पुत्र राजन मौर्य को दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बंध इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर चयन होने की खबर ने परिवार को आनंदित किया। इस खुशी के मौके पर उनके ईष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile