REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
महराजगंज (जौनपुर) । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाध्यक्ष महराजगंज दिब्यप्रकाश सिह के नेतृत्व में गुरूवार सुबह चलाये गये चेकिंग अभियान में पु िस ने 20किग्रा० नाजायज गांजा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्वाही कर माननीय न्यायालय भेज दिया !
मिली जानकारी अनुसार राजाबाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रद्युमणि त्रिपाठी मय हमराह के साथ गुरूवार सुबह राजाबाजार प्रतापगढ बार्डर की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे कि चेकिग दौरान दो अभियुक्त अनुराग सिह उर्फ रितिक (22) पुत्र मनोज सिह निवासी नरायनपुर बदलापुर जौनपुर और प्रतापगढ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के शिवकुमार मौर्य (24) पुत्र रामआसरे मौर्य निवासी गोदलपट्टी के साथ 20 किलाग्राम नाजायज गांजा और एक अदद मोटर सायकिल प्लेटिना बरामद कर माननीय न्यायालय भेजा गया। युक्त जानकारी एसओ महराजगंज दिब्यप्रकाश सिह ने दी।