● 51 जोड़ों के घर पहुंचाई गई खिचड़ी● दो माह पूर्व कराया गया था सामूहिक विवाह
सुजानगंज (जौनपुर) । बीते नवम्बर महीने में उद्योगपति प्रमोद पाठक द्वारा राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया था। सामूहिक विवाह के बाद प्रमोद पाठक ने कहा था कि हमने 51 कन्या दान आज दिया है हमारा रिश्ता आजीवन चलेगा। इसी क्रम में सभी को रविवार को खिचड़ी दी गई। प्रमोद पाठक ने सभी के लिए खिचड़ी की बोरी और नाश्ता की व्यवस्था किया। सभी जोड़ों के घर से लोग बुलाए गए और उनको खिचड़ी दी गई। डा सुनील त्रिपाठी, डा वारिस, आनंद त्रिपाठी, पप्पू मिश्र, संजीव त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, रवितोष सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।