REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर)
EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर न्यूज़ । बेटियाँ हर दिन अपने गांव, क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसा कोई क्षेत्र बचा नहीं है, जिनमें महिलाओं ने अपना लोहा नहीं मनवाया हो। ऐसा कर दिखाया है यूपी के जनपद जौनपुर के तेजीबाजार थाना अंतर्गत दिलशादपुर क्षेत्र के रामचंद्रपुरा गावँ निवासी रविकर मिश्र की बेटी मानसी मिश्रा का चयन राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर हुआ है।
मानसी मिश्रा अपने सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजन को दिया है। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि मानसी ने अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रौशन किया है। मानसी के बड़े पिता जो इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रवक्ता पद पर है उन्होंने बताया कि मानसी बचपन से ही पढ़ने में होनहार, प्रतिभावान थी। बिटिया ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में भी बहुत अच्छा अंक हासिल कर अपने विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया था।
इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे कमलाकर मिश्र पूर्व प्रधान , मुकेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, कृष्णाकर मिश्र, रत्नाकर मिश्र, पत्रकार संदीप गुप्ता, मोनू मिश्रा, पं. बेदाकर, शशिकर, पं. छोटे मिश्र, और अच्छेलाल सिंह सहित क्षेत्रीय लोगो ने बिटिया को बधाई दी हैं।